नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत घटकर 12.97 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.48 करोड़ रुपये रहा था।
श्री राम प्रॉपर्टीज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी घटकर 179.87 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 240.57 करोड़ रुपये थी।
बेंगलुरु स्थित श्रीराम प्रॉपर्टीज देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग