कासगंज (उप्र), 12 फरवरी (भाषा) कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 35 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गांव बरी बगवास के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। उसने बताया कि हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से 15 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु की स्थिति अत्यंत गंभीर नहीं है। जिन श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई थीं, उन्हें घर भेज दिया गया है तथा 15 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी