भोपाल, 12 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
सिंधिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने से पहले कांग्रेस को इतिहास के पन्ने पलटकर देखना चाहिए।
उन्होंने दावा किया, ‘‘जब मोदी जी ने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री का पद संभाला था, तब मुद्रास्फीति की दर 8.5-नौ प्रतिशत से ज्यादा थी और अब यह घटकर 4.5 प्रतिशत हो गई है।’’
केंद्रीय संचार मंत्री ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के शासन में बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीन प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बारे में टिप्पणी करने से पहले इतिहास के पन्ने पलटने चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में बैंकों का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 11 प्रतिशत तक बढ़ गया था और ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ का राज कायम था।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकों के एनपीए अनुपात को 2.6 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है।
इससे पहले, सिंधिया यहां एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात की।
भाषा दिमो
खारी
खारी