असलांका की कप्तानी पारी से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

Ankit
2 Min Read


कोलंबो, 12 फरवरी (एपी) कप्तान चरित असलांका ने विषम परिस्थितियों में 127 रन बनाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां दो मैच की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में 49 रन से हराया।


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया जिसने असलांका की शानदार पारी के बावजूद 46 ओवर में 214 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई।

मैच का आकर्षण असलांका का शतक रहा जो वनडे में उनका चौथा सैकड़ा है। उन्होंने अपनी पारी में 126 गेंद का सामना करते 14 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने ऐसे समय में यह पारी खेली जबकि श्रीलंका की आधी टीम 55 रन पर पेवेलियन लौट गई थी।

असलांका ने इसके बाद डुनिथ वेलालेज (30) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी टूटने के बाद श्रीलंका का स्कोर जल्द ही आठ विकेट पर 135 रन हो गया।

दसवें नंबर के बल्लेबाज ईशान मलिंगा ने यहां से अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की जिसमें मलिंगा का योगदान केवल एक रन था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर जल्द ही चार विकेट पर 31 रन हो गया। एलेक्स कैरी (41) और मार्नस लाबुशेन (15) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में आउट होने से ऑस्ट्रेलिया फिर से संकट में पड़ गया।

ऑस्ट्रेलिया इससे आखिर तक नहीं उबर पाया और श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की। श्रीलंका की तरफ से स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने 40 रन देकर चार विकेट लिए।

एपी

पंत सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *