(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और व्यापार युद्ध गहराने की आशंकाओं से परेशान घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 122 अंक और निफ्टी 26 अंक के नुकसान पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स आखिरी घंटे में खरीदारी आने से अपनी भारी गिरावट से उबरने में सफल रहा और 122.52 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ।
हालांकि सेंसेक्स कारोबार के दौरान अधिकांश समय भारी दबाव में रहा और एक समय 905.21 अंक गिरकर 76,000 के स्तर से नीचे 75,388.39 पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 26.55 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 23,045.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 273.45 अंक गिरकर 22,798.35 पर आ गया था।
इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। चार फरवरी से अब तक सेंसेक्स 2,412.73 अंक यानी 3.07 प्रतिशत गिर चुका है जबकि निफ्टी को 694 अंक यानी 2.92 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।
दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
इस बीच घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी का सिलसिला लगातार जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को एफआईआई ने 4,486.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार कारोबार के दौरान आई तेज गिरावट से बाद में कुछ हद तक उबरने में सफल रहे। हालांकि कुछ कंपनियों शेयरों के उच्च स्तर और तीसरी तिमाही के सुस्त नतीजों से समग्र धारणा कमजोर बनी हुई है।’’
इसके साथ ही नायर ने कहा कि अमेरिका के धातुओं के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने के प्रभावों को लेकर व्याप्त अनिश्चितता ने बाजार की सतर्कता बढ़ाने का काम किया है।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.49 प्रतिशत तथा मिडकैप सूचकांक में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अधिकतर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत गिरकर 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1,018.20 अंक गिरकर 76,293.60 और एनएसई निफ्टी 309.80 अंक टूटकर 23,071.80 पर बंद हुआ था।
भाषा निहारिका रमण
रमण