ठाणे, 12 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर अपनी 17 वर्षीय बेटी को भीख मांगने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बाल कल्याण टीम के सदस्यों ने सोमवार रात स्टेशन के प्लेटफार्म पर किशोरी को भीख मांगते हुए देखा और पुलिस से संपर्क किया।
ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना धुसाने ने बताया कि कलवा क्षेत्र में रहने वाला दंपति कथित तौर पर अपनी बेटी से स्टेशन पर भीख मंगवाता था और उसके द्वारा लाए गए धन से गुजर बसर करता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लड़की को नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए भी मजबूर किया।
पुलिस ने बताया कि लड़की को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और उसके माता-पिता के खिलाफ किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश