सीमेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत घटा |

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी सीमेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 372 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय कम होने के कारण लाभ कम हुआ है।


सीमेंस के बयान के अनुसार कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 412 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी अक्टूबर से सितंबर तक के वित्तीय वर्ष का अनुसरण करती है।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय घटकर 3,587 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,710 करोड़ रुपये थी।

नए ऑर्डर बढ़कर 4,258 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,560 करोड़ रुपये थे।

सीमेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील माथुर ने कहा, ‘हमारे स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और परिवहन से जुड़ी सेवाओं का कारोबार लगातार लाभ में बना हुआ है।’

भाषा योगेश रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *