नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के पिता गिरीश बत्रा का यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
मनिका के पिता का मंगलवार को निधन हुआ और उसी दिन इंदरपुरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया । उनकी प्रार्थना सभा बृहस्पतिवार को रखी गई है ।
मनिका भारत की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ियों में से है । उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल और महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने महिला युगल में रजत और मिश्रित युगल में कांस्य भी जीता था ।
जकार्ता एशियाई खेल 2018 में उन्होंने मिश्रित युगल कांस्य जीता था ।
भाषा मोना
मोना