बेंगलुरु, 12 फरवरी (भाषा) वैश्विक सेमीकंडक्टर उपकरण विनिर्माण कंपनी लैम रिसर्च ने अगले कुछ वर्षों में कर्नाटक में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आधिकारिक बयान के अनुसार, कंपनी ने नियोजित निवेश के लिए केआईएडीबी (कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड) के स्वामित्व वाले एक भूखंड को चिह्नित करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह घोषणा मंगलवार को यहां ‘इन्वेस्ट कर्नाटक’ 2025 के उद्घाटन समारोह में की गई।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बात पर जोर दिया कि यह निवेश कर्नाटक को वैश्विक सेमीकंडक्ट परिवेश के केंद्र में लाता है।
बयान में कहा गया, ‘‘ लैम रिसर्च एक अमेरिकी कंपनी है जो सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए आवश्यक उपकरण बनाती है। इन उपकरणों का इस्तेमाल वेफर प्रसंस्करण तथा सेमीकंडक्टर उपकरणों की वायरिंग में किया जाता है। यह घोषणा और निवेश, कर्नाटक के सेमीकंडक्टर परिवेश में एक बहुत बड़ा योगदान है। यह इन रणनीतिक क्षेत्रों में कर्नाटक की क्षमता को दर्शाता है।’’
भाषा
निहारिका
निहारिका