पणजी, 12 फरवरी (भाषा) गोवा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
गोवा-आईडीसी के चेयरमैन एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने बुधवार को बताया कि यह निर्णय मंगलवार को राज्य के उद्योग मंत्री मौविन गोडिन्हो की अध्यक्षता में हुई गोवा औद्योगिक विकास निगम (गोवा-आईडीसी) की बैठक में लिया गया।
बैठक में गोवा-आईडीसी के चेयरमैन लौरेंको के साथ उद्योग निकायों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
लौरेंको ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बैठक में गोवा के औद्योगिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण काम हुए। यह पर्याप्त निवेश एक अधिक मजबूत औद्योगिक परिदृश्य बनाने के लिए निगम की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। ’’
बैठक के दौरान लिए गए अन्य निर्णयों पर लौरेंको ने कहा कि गोवा-आईडीसी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए विशेष रूप से कृत्रिम मेधा पर एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए विश्व आर्थिक मंच के साथ सहयोग की भी घोषणा की।
लौरेंको ने साथ ही बातया कि गोवा-आईडीसी ने अपना ऋण बोझ से उबर चुका है।
भाषा निहारिका
निहारिका