पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने पैसे, सरकार ने जारी किया आदेश |

Ankit
4 Min Read


Petrol Diesel Price Latest News. Image Source-IBC24

नई दिल्लीः Today Petrol Price News Latest आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कंगाली से जूझ रहे भारत पड़ोसी के देश पाकिस्तान में तो दोहरी मार पड़ रही है। वहां की खाने-पीने की चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। इसी बीच सरकार ने एक बार फिर वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है। नई कीमतों को लेकर पाकिस्तानी सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।


Read More : Bird Flu Alert in Chhindwara: प्रदेश के इस जिले में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा.. सील हुई चिकन-मटन की सभी दुकानें, ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित 

Today Petrol Price News Latest जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 256.13 रुपए थी, जो अब बढ़कर 257.13 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 260.95 रुपए थी, जो अब बढ़कर 267.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी। सरकार का यह आदेश कोई राज्य विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश में एक साथ लागू होगी। पहले से बढ़ी महंगाई के बीच सरकार यह फैसला दोहरी मार जैसी है।

Read More : MAKAUT Exam Postponed: रद्द हुई विश्वविद्यालय की परीक्षा, कक्षाओं को भी किया गया स्थगित, जानें क्या है वजह 

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखी गई है और यह 77 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 77.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।


पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कितनी बढ़ी हैं?

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिससे इसकी कीमत 257.13 रुपये हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 267.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें कब तक प्रभावी रहेंगी?

पाकिस्तान सरकार के अनुसार, नई पेट्रोल और डीजल की कीमतें अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेंगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण क्या हैं?

पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बताया गया है। हाल ही में कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची है।

क्या पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है?

हां, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 257.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 256.13 रुपये थी।

अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत कितनी है?

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 77.32 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 73.45 डॉलर प्रति बैरल है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *