दिल्ली हवाईअड्डे पर उपयोगकर्ता शुल्क बढ़ाने का डायल ने रखा प्रस्ताव

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली इकाई ‘डायल’ ने इकनॉमी और बिजनेस श्रेणी के यात्रियों और व्यस्त एवं गैर-व्यस्त समय के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा है।


इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) करती है जो कि जीएमआर समूह की अगुवाई वाला एक गठजोड़ है।

डायल ने चौथे शुल्क नियंत्रण अवधि के लिए पेश अपने प्रस्ताव में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकनॉमी और बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) लगाया जाना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले इकनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रस्तावित यूडीएफ 430 रुपये से लेकर 810 रुपये रखा गया है जबकि बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए शुल्क दायरा 860 रुपये से 1,620 रुपये तक रखा गया है।

हवाईअड्डा आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण (एईआरए) को सौंपे गए प्रस्ताव के मुताबिक, पहले दो वर्षों 2025-26 और 2026-27 के लिए प्रत्येक इकनॉमी क्लास के यात्री के लिए 810 रुपये और फिर 2027-28 और 2028-29 के लिए 430 रुपये यूडीएफ लगाने का प्रस्ताव है।

अंतरराष्ट्रीय विमान से उतरने वाले इकनॉमी श्रेणी यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पहले दो वर्षों के लिए 280 रुपये प्रति व्यक्ति और 2025-2029 नियंत्रण अवधि के अंतिम दो वर्षों के लिए 150 रुपये है।

बिजनेस श्रेणी यात्रियों के मामले में 2025-26 और 2026-27 के लिए 570 रुपये प्रति व्यक्ति और 2027-28 एवं 2028-29 के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क सुझाया गया है।

इसके साथ ही डायल ने व्यस्त और गैर-व्यस्त घंटों के लिए घरेलू विमान से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों पर अलग-अलग उपयोगकर्ता शुल्क लगाने की मांग की है।

डायल ने कहा है कि घरेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क व्यस्त अवधि में 315 से 610 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं घरेलू यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क गैर-व्यस्त समय में 115-210 रुपये प्रति व्यक्ति है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर अमूमन सुबह पांच बजे से 8.55 बजे तक और शाम छह बजे से 8.55 बजे तक का समय व्यस्त होता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *