बेंगलुरु, 11 फरवरी (भाषा) केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को राज्य के प्रमुख वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में शामिल होने में असमर्थता जताई।
कुमारस्वामी ने कहा कि वह संसद सत्र चलने की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
उन्होंने शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और हितधारकों को शुभकामनाएं दीं और कर्नाटक को नवाचार एवं उद्यम का केंद्र बताया।
कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जारी संसद सत्र के कारण, मैं बेंगलुरु में इन्वेस्ट कर्नाटक शिखर सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ होने पर खेद व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, हमारी सरकार आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने वाले निवेश में तेजी लाने और 2047 तक विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
भाषा योगेश अजय
अजय