वाशिंगटन, 10 फरवरी (एपी) अमेरिका में ‘व्हिसलब्लोअर’ को सुरक्षा प्रदान करने वाली संघीय एजेंसी- ‘ऑफिस ऑफ स्पेशल काउंसिल’ के प्रमुख ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर कर कहा कि उन्हें अवैध रूप से बर्खास्त किया गया।
हैम्पटन डेलिंगर को शुक्रवार शाम ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के कार्मिक निदेशक द्वारा भेजे गए एक ईमेल के माध्यम से उनकी बर्खास्तगी की सूचना दी गई। कार्मिक निदेशक ने पत्र में जिक्र किया कि उन्होंने राष्ट्रपति की ओर से यह पत्र लिखा है।
वाशिंगटन संघीय अदालत में दायर अपने मुकदमे में डेलिंगर ने कहा कि विशेष वकीलों को राष्ट्रपति द्वारा ‘‘केवल अक्षमता, कर्तव्य की उपेक्षा या कार्यालय में कदाचार के कारण ही’’ हटाया जा सकता है।
मुकदमे में कहा गया है,‘‘राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा विशेष वकील डेलिंगर को कथित रूप से हटाना गैरकानूनी है।’’
एपी सिम्मी सुभाष
सुभाष