विदर्भ ने रणजी क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु पर 297 रन की बढ़त बनाई

Ankit
3 Min Read


नागपुर, 10 फरवरी (भाषा) विदर्भ के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छठी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा जिससे पिछले साल की उपविजेता टीम ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ कुल 297 रन की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली।


आदित्य ने रविवार को दूसरे दिन चार विकेट चटकाकर तमिलनाडु का स्कोर पहली पारी में छह विकेट पर 159 रन कर दिया था। सोमवार को उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाज सोनू यादव (32) को पवेलियन भेजा जिससे साई किशोर की टीम 64.3 ओवर में 225 रन पर सिमट गई। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 128 रन की बड़ी बढ़त मिली।

मौजूदा सत्र में अब तक अजेय विदर्भ ने तीसरे दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट पर 169 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 297 रन तक पहुंचाया।

विदर्भ के लिए दूसरी पारी में राठौड़ ने (119 गेंद में नाबाद 55 रन) ने अर्धशतक जड़ा जबकि हर्ष दुबे (55 गेंद पर नाबाद 29 रन) ने भी उम्दा पारी खेली।

सोमवार को सुबह तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही और उसने जल्द ही कप्तान साई किशोर (07) को विकेट गंवा दिया जो अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ सके।

टीम पर 200 से कम के स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज सोनू यादव ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

छह जीत और एक मैच ड्रॉ से अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली विदर्भ की शुरुआत भी दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही और उसने अपने शुरुआती तीन विकेट 61 रन पर गंवा दिए। अथर्व तायडे (19), ध्रुव शौरी (20) और दानिश मालेवार (0) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।

करुण नायर ने इसके बाद 29 रन बनाए जबकि राठौड़ ने नाबाद अर्धशतक जड़ा जिससे टीम खराब शुरुआत से उबरने में सफल रही।

राठौड़ हर्ष के साथ छठे विकेट के लिए 55 रन जोड़ चुके हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *