महाकुंभ नगर, आठ फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में यहां शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यह महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की बैठक के बाद किसी राज्य सरकार की मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक है। इस बैठक से पूर्व भजन लाल शर्मा ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। इनमें मंदिरों की राग-भोग की राशि दोगुनी की गई और साथ ही अंशकालीन पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7,500 रुपये प्रतिमाह किया जाना शामिल है।
इसके अलावा, मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान में और इस राज्य से बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर विश्वास है। दिल्ली की जनता ने भरोसा किया कि उनका विकास केवल ‘डबल इंजन’ की सरकार ही सुनिश्चित कर सकती है, इसलिए उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की सरकार बनाई।’
महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘महाकुंभ हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतीक है। यह हमारे पूर्वजों और संतों की धरोहर है, जिसका आयोजन खगोलीय गणनाओं के आधार पर किया जाता है। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना केवल भारत में ही संभव है।’
भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, यह भारत की आस्था और आध्यात्मिक शक्ति को दर्शाता है।’
इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्रियों दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री और सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे।
भाषा राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी