तेहरान, आठ फरवरी (एपी) हमास के शीर्ष नेताओं ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से तेहरान में मुलाकात की।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ की खबर के अनुसार, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उपाध्यक्ष खलील अल-हय्या और हमास की शूरा परिषद के अध्यक्ष मुहम्मद इस्माइल दरवेश ने खामेनेई से मुलाकात की।
खबर में खामेनेई के हवाले से कहा गया है कि गाजा के लोगों ने ‘‘यहूदी शासन और वास्तव में अमेरिका को हराया और उन्हें उनके किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।’’
‘इरना’ ने बताया कि खामेनेई ने हमास के उन अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इजराइल के साथ युद्ध विराम समझौते पर बातचीत की।
एपी आशीष नरेश
नरेश