देहरादून, आठ फरवरी (भाषा) कर्नाटक के प्रज्वल देव तथा निक्की के पूनाचा की जोड़ी और सेना की इशाक इकबाल तथा फैसल कमर की जोड़ी शनिवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में टेनिस प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल में अपने-अपने विरोधियों को हराने के बाद पुरुष युगल फाइनल में आमने-सामने होंगी।
देव-पूनाचा की जोड़ी ने सेमीफाइनल मैचों में दिल्ली के शिवांक भटनागर और सार्थक सुडेन को आसानी से 6-3, 6-0 से हराया, जबकि इकबाल-कमर की जोड़ी ने तमिलनाडु के अभिनव संजीव एस और मनीष सुरेशकुमार को 6-1, 6-2 से हराया।
मिश्रित वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के लोहित अक्ष बद्रीनाथ तथा लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार की जोड़ी के साथ हरियाणा की सुनील कुमार और अदिति रावत की जोड़ी, पश्चिम बंगाल की नितिन कुमार सिन्हा और युब्रानी बनर्जी की जोड़ी और कर्नाटक की निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता