हरिद्वार, आठ फरवरी (भाषा) मणिपुर और मध्य प्रदेश ने शनिवार को यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जीत दर्ज की जबकि पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र और कर्नाटक ने भी अपने मुकाबले जीत लिए।
दिन के शुरुआती मुकाबले में मणिपुर की महिलाओं ने मेजबान उत्तराखंड को 5-2 से हराया। उत्तराखंड चार मैच में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जबकि मणिपुर चार अंक लेकर पूल बी तालिका में चौथे स्थान पर है।
मध्य प्रदेश ने पूल ए के मैच में पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
पुरुषों की स्पर्धा में महाराष्ट्र ने पूल बी के मुकाबले में मेजबान उत्तराखंड के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। महाराष्ट्र सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड चार मैच में सिर्फ एक अंक के साथ बाहर हो गया है।
कर्नाटक ने मणिपुर को 4-1 से हराकर पूल ए तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। कर्नाटक के नौ अंक हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द