नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) वारी एनर्जीज ने गुजरात के चिखली में अपनी 1.4 गीगावाट मोनोक्रिस्टलाइन पीईआरसी (मोनो पीईआरसी) सौर सेल उत्पादन लाइन में व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि यह देश की सबसे बड़ी सौर सेल विनिर्माण सुविधा में परिचालन का पहला चरण है। इस सुविधा की कुल नियोजित क्षमता 5.4 गीगावाट है, जिसमें अगले चरण में परिचालन किए जाने वाले चार गीगावाट उच्च दक्षता वाले ‘टीओपीकॉन’ सौर सेल शामिल हैं।
वारी एनर्जीज के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अमित पैठणकर ने बयान में कहा, “हमारी 1.4 गीगावाट मोनो पीईआरसी सौर सेल लाइन पर वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत एक आत्मनिर्भर सौर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुविधा सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय