भाजपा-कांग्रेस या आप..? 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, इन VIP सीटों पर सबकी नजर |

Ankit
4 Min Read


नई दिल्लीः Delhi Election Result देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा।


मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है। तो चलिए अब उन वीआईपी सीटों की बात कर लेतें हैं, जिस पर पूरे देश की नजर होगी।

Read More : Neechbhang Rajyog: नीचभंग राजयोग के लाभ से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा 

नई दिल्ली सीटः Delhi Election Result देश की राजधानी की नई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यह सीट बीते तीन चुनाव से केजरीवाल जीतते आ रहे हैं। पिछले दो चुनावों के मुकाबले इस पर केजरीवाल को यहां कड़ी टक्कर मिली है। इस सीट पर 56.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

कालकाजीः कालकाजी विधानसभा से आतिशी निवर्तमान विधायक हैं। वह एकबार फिर इसी सीट से मैदान में हैं। उनको बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से चुनौती मिली है। कालकाजी सीट पर 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

जंगपुराः जंगपुरा सीट की चर्चा इसलिए हैं क्योंकि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां से प्रत्याशी हैं। सिसोदिया का मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस फरहद सूरी से है। पिछला चुनाव आप के प्रवीण कुमार ने जीता था। यहां 57.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

पटपड़गंजः पटपड़गंज सीट से निवर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया हैं। हालांकि इस बार आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है। अवध ओझा का मुकाबला बीजेपी के रविंद्रर सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी से है। यहां 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ग्रेटर कैलाशः ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज विधायक हैं। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी से है। इस सीट पर 54.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Read More : Neechbhang Rajyog: नीचभंग राजयोग के लाभ से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा 

करावल नगरः करावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कपिल मिश्रा का मुकाबला आप के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा से है। करावल नगर सीट पर 64.44 फीसदी वोटिंग हुई है।

मुस्तफाबादः मुस्तफाबाद सीट पर चार प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला है। बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन, कांग्रेस अली मेहंदी और आप के आदिल अहमद खान के बीच मुकाबला है। मुस्तफाबाद सीट पर 69 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

ओखलाः ओखला सीट पर 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस की अरीब खान, एआईएमआईएम के शिफा रहमान, और बीजेपी के मनीष चौधरी मौदान में हैं।

शकूर बस्तीः शकूर बस्ती सीट पर 63.56 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां से आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मैदान में हैं। सत्येंद्र जैन के सामने बीजेपी के करनैल सिंह और कांग्रेस सतीश लुथरा हैं।

बल्लीमारानः बल्लीमारान से मंत्री इमरान हुसैन चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी के कमल बागरी और कांग्रेस के हारून युसूफ हैं। बल्लीमारान में 63.7 फीसदी मतदान हुआ है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *