नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट, मासिमो दुती इंडिया में अपनी 29 प्रतिशत हिस्सेदारी 20.75 करोड़ रुपये में बेचेगी। यह हिस्सेदारी कंपनी के बहुलांश भागीदार ग्रुपो मासिमो दुती, स्पेन को बेची जाएगी।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक हिस्सेदारी बिक्री के बाद मासिमो दुती इंडिया में टाटा समूह की कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 20 प्रतिशत रह जाएगी।
ट्रेंट के बोर्ड ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ”ग्रुपो मासिमो दुती, स्पेन से मिले प्रस्ताव के अनुसार 49 प्रतिशत शेयरधारिता वाली सहयोगी कंपनी मासिमो दुती इंडिया में 1,000 रुपये अंकित मूल्य के 1,75,450 इक्विटी शेयरों को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।”
स्पेन की फैशन कंपनी ट्रेंट से 1,182.6 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इक्विटी शेयर खरीदेगी, जिसकी कुल राशि 20.75 करोड़ रुपये होगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय