यूरोप में खूब पसंद की जाती है हरियाण के गांव में बनी ‘सिंगल माल्ट व्हिस्की’ : वाणिज्य मंत्री गोयल |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल विदेश में उस समय भौचक रह गये जब स्विटजरलैंड के एक मंत्री ने उनके पास आकर, हरियाणा के गांव में बनी ‘सिंगल माल्ट व्हिस्की’ की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह यूरोप में काफी पसंद की जाती है, जबकि गोयल ने इसका नाम भी नहीं सुना था।


गोयल ने यह बात शुक्रवार को राज्यसभा में एक पूरक सवाल के जवाब में कही।

उन्होंने निर्दलीय सदस्य कार्तिकेय शर्मा के एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि तीन महीना पहले वह एक बैठक के लिए ज्यूरिख (स्विटजरलैंड) में थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चकित रह गया जब एक स्विस मंत्री ने उनसे कहा कि भारत की एक व्हिस्की है जो दुनिया भर में मशहूर है और यूरोप में भी काफी पसंद की जाती है।’’

गोयल ने कहा, ‘‘मैं व्हिस्की नहीं पीता और मैं यह सुनकर चकित रह गया… मुझे नहीं पता था कि यह व्हिस्की यूरोप के बाजारों में प्रीमियम व्हिस्की के रूप में बिकती है और आसानी से उपलब्ध नहीं होती।’’

उन्होंने कहा कि यूरोप की इस व्हिस्की का उत्पादन हरियाणा के एक छोटे से गांव इंद्री में होता है जो स्विस मंत्री के अनुसार यूरोप की व्हिस्की से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट है।

भाषा माधव अविनाश

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *