न बाढ़, न बारिश.. 12 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानें वजह |

Ankit
3 Min Read


School Closed Latest News: प्रयागराज। 13 से शुरू हुए महाकुंभ का आज 26वां दिन है। अबतक लगभग 40 करोड़ लोग संगम में डूबकी लगा चुके हैं। आज गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास प्रयागराज पहुंचे, जिसके चलते 7 से 12 फरवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।


Read More: Meher Afroz Shawn Arrested: इस खूबसूरत हसीना की बढ़ी मुश्किलें.. राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हुई गिरफ्तार 

7 से 12 फरवरी तक 8वीं तक बंद रहेंगे स्कूल

दरअसल, महाकुंभ की भीड़ के चलते प्रयागराज में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को  7 से 12 फरवरी तक बंद  रखने का फैसला लिया है। कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलेंगी। लेकिन, शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। यह आदेश ग्रामीण और नगर क्षेत्र के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी किया गया है। यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी मीडियम स्कूलों में लागू होगा।

Read More: Government Employees Protest: सरकारी कर्मचारियों का हल्लाबोल.. पुरानी पेंशन समेत 50 से ज्यादा मांगों को लेकर आज करेंगे प्रदर्शन 

महाकुंभ में अबतक 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

बता दें कि अभी तक महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर चुके हैं। वहीं, आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है।

 


प्रयागराज में स्कूल कब तक बंद रहेंगे?

7 से 12 फरवरी तक कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

क्या स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे?

नहीं, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा।

यह आदेश किन स्कूलों पर लागू होगा?

यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त, और सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड (हिंदी व अंग्रेजी माध्यम) के स्कूलों पर लागू होगा।

स्कूल बंद करने का कारण क्या है?

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

क्या उच्च कक्षाओं के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे?

नहीं, यह आदेश केवल कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए लागू किया गया है। उच्च कक्षाओं के लिए स्कूलों के संचालन को लेकर कोई रोक नहीं है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *