07 February 2025 Horoscope: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन सभी का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। ऐसे में बात करें आज 7 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार की तो आज चंद्रमा का संचार वृषभ उपरांत मिथुन राशि में होने जा रहा है। इस गोचर में आज के दिन चंद्रमा रोहिणी उपरांत मृगशिरा नक्षत्र से संचार करेंगे। चंद्रमा के गोचर की वजह से कल के दिन सुनफा सहित गजकेसरी योग भी बनेगा। ऐसे में आज का दिन सिंह राशि के लिए तनावपूर्ण रह सकता है, जबकि मेष, तुला और धनु सहित कई राशियों के लिए लाभदायक और मंगलकारी रहेगा।