चेन्नई, छह फरवरी (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने दिसंबर 2024 में जमैका के एक द्वीप पर एक सुपरमार्केट में लुटेरों द्वारा मारे गए तिरुनेलवेली के एक व्यक्ति के शव को लाने के लिए कदम उठाए हैं। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विग्नेश नागराजन (31) के परिवार ने अनुरोध किया था कि उसका शव उसके गृहनगर लाया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अनिवासी तमिल कल्याण बोर्ड के अधिकारियों को जमैका स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने और मृतक के शव को तमिलनाडु लाने का निर्देश दिया।
सरकार ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि तदनुसार, बोर्ड के अधिकारियों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों से संपर्क किया और तिरुनेलवेली के मीनाक्षीपुरम के मूल निवासी विग्नेश का शव लाने के प्रयास जारी हैं।
विग्नेश के शव का पोस्टमार्टम 30 दिसंबर, 2024 को किया गया और जिस कंपनी के लिए वह काम करता था सरकार ने उसके साथ समन्वय करके उसे मुआवजा देने के लिए कदम उठाए हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार उसके शव को तमिलनाडु लाने का खर्च वहन करेगी।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश