नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को एक आईआरएस अधिकारी और आयकर विभाग के अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद देश भर में 18 स्थानों पर तलाशी ली जो कथित तौर पर नियमों की अनदेखी कर लंबित मामलों पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) के एक समूह के साथ संवेदनशील डेटा साझा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में नयी दिल्ली स्थित झंडेवालान कार्यालय में तैनात आयकर उपायुक्त विजयेंद्र आर, कथित सीए दिनेश कुमार अग्रवाल, आयकर निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा और बिनायक शर्मा के अलावा पांच अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसमें जिन अन्य सीए पर मामला दर्ज किया गया है उनमें शिवरतन मंगेलाल सिंगरोदिया, भावेश परषोत्तमभाई राखोलिया, प्रथिक लेनिन, मलिक गिरीश आनंद और सुशील कुमार शामिल हैं।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश