नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ “अमानवीय व्यवहार” और इस मुद्दे पर सरकार के “कमजोर रुख” का कड़ा विरोध करने के लिए कांग्रेस शुक्रवार को राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ किए गए “भयावह दुर्व्यवहार” को लेकर पूरे देश में शर्म और गुस्सा है।
उन्होंने कहा, “सभी प्रदेश कांग्रेस समितियां कल सात फरवरी को राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगी।”
वेणुगोपाल ने कहा, “हम अपने नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार और इस मुद्दे पर सरकार के कमजोर रुख का पुरजोर विरोध करते हैं।”
एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर बुधवार को अमृतसर में पहुंचा। अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित किया गया यह भारतीयों का पहला जत्था है।
कुछ निर्वासितों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही तथा अमृतसर में उतरने के बाद ही उनकी बेड़ियां खोली गईं।
भाषा प्रशांत राजकुमार
राजकुमार