आगरा (उप्र), छह फरवरी (भाषा) आगरा जिले के डौकी क्षेत्र में कबीस पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कथित रूप से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जिस व्यक्ति की मौत हुई है उनकी पहचान गढ़ी हिसिया के निवासी केदार सिंह (58) के रूप में हुई है और उन्हें 2023 के धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। केदार सिंह के बेटे देवेंद्र ने यह जानकारी दी।
देवेंद्र ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान मेरे पिता की तबीयत खराब हो गई और पुलिस चौकी के अंदर ही उनकी मौत हो गयी ।’’
पुलिस कर्मी केदार को मेडिकल कॉलेज भी लेकर गए थे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देवेंद्र ने पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार को उनके पिता आटा चक्की चला रहे थे। उसने कहा,‘‘कबीस पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी दोपहर तीन बजे आए, जिसके बाद मेरे पिता अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस चौकी गए।’’
फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने पुष्टि की कि केदार सिंह के खिलाफ 2023 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था और उन्हें इस मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
एसीपी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि कैसे केदार की मौत हुई है। उनके अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार