नासिक, छह फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर के एक प्रसिद्ध होटल के पार्किंग क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पथरडी फाटा इलाके में स्थित होटल में बुधवार शाम यह घटना हुई।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, बच्चा अपने पिता के साथ होटल आया था। मृतक बच्चे का पिता पेशे से वाहन चालक हैं और वह कुछ ग्राहकों को अपने वाहन से होटल छोड़ने आया था।
होटल पहुंचने के बाद बच्चा अपने पिता की कार से उतरकर पार्किंग में खेलने लगा।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे का पिता अपनी कार खड़ी करने गया था। इसी दौरान, एक दूसरी गाड़ी पार्किंग से निकली जिसकी चपेट में बच्चा आ गया।
हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बच्चे को उसके पिता और होटल के सुरक्षा कर्मियो ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही इंदिरानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।
भाषा राखी नरेश
नरेश