नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) दुनिया की दिग्गज इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल का चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में घाटा कम होकर 39 करोड़ डॉलर रह गया।
लक्जमबर्ग स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 296.6 करोड़ डॉलर का घाटा (शेयरधारकों को मिलने वाला लाभ) हुआ था। कंपनी का वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर है।
पूरे वर्ष के दौरान कंपनी का लाभ बढ़कर 133.9 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 9.19 करोड़ डॉलर से अधिक है।
भाषा योगेश रमण
रमण