मुंबई, छह फरवरी (भाषा) यात्रा से जुड़ी ऑनलाइन बुकिंग सेवा देना वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने लोगों को आध्यात्मिक यात्रा और तीर्थयात्रा की योजना बनाने में मदद करने के लिए अपने ऐप पर ‘लव्ड बाय डेवोटीज’ सेवा पेश की है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, इस सुविधा में 26 प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों के 450 से अधिक होटलों और होमस्टे के विकल्प मौजूद हैं। यह आध्यात्मिक यात्राओं की बेहतर योजना बनाने और यात्रियों के आराम, पहुंच व सुविधा की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने वाले ठहरने के स्थान खोजने में मदद करेगा।
मेकमाईट्रिप के मुख्य उत्पाद अधिकारी (होटल, विकास एवं उभरते कारोबार) अंकित खन्ना ने कहा कि यह (लव्ड बाय डेवोटीज) सेवा यात्रियों को सही ठहरने का स्थान खोजने में मदद करेगी। इसका मकसद ‘‘योजना बनाने में होने वाले तनाव को दूर करना है ताकि श्रद्धालु आस्था व अनुभव पर अधिक ध्यान दे सकें जो वास्तव में जरूरी है।’’
इस पहल में वर्तमान में 26 आध्यात्मिक गंतव्य अजमेर, अमृतसर, अयोध्या, देवघर, द्वारका, गुरुवयूर, हरिद्वार, कटरा, कुक्के सुब्रमण्यम, कुंभकोणम, मदुरै, मथुरा, नाथद्वारा, प्रयागराज, पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, सोमनाथ, तंजावुर, तिरुवन्नामलाई, त्रिशूर, तिरुपति, उडुपी, उज्जैन, वाराणसी और वृंदावन शामिल हैं।
भाषा निहारिका रमण
रमण