चेन्नई, छह फरवरी (भाषा) डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 44.66 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने यह जानकारी दी।
रक्षा व एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान में लगी कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 50.97 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि में शुद्ध लाभ 107.73 करोड़ रुपये रहा, जो 2023 की इसी अवधि में यह 110.59 करोड़ रुपये था।
वित्तीय प्रदर्शन कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्रीनिवासगोपालन रंगराजन ने कहा, ‘‘ हम परिचालन दक्षता और अधिक अनुकूल उत्पाद मिश्रण पर हमारे निरंतर ध्यान से वित्त वर्ष 2024-25 के नौ महीनों में हासिल बेहतर मुनाफे से खुश हैं…। तीसरी तिमाही में राजस्व पर, ऑर्डर मिलने में देरी तथा तैयार उत्पाद की आपूर्ति में देरी के कारण असर पड़ा।’’
भाषा निहारिका
निहारिका