भाजपा सांसद, विधायक ने शिवाजी महाराज के संबंध में किये गये दावे को लेकर अभिनेता की आलोचना की |

Ankit
2 Min Read


मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) अभिनेता राहुल सोलापुरकर को यह दावा करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुगल सम्राट औरंगजेब के सरदारों को ‘‘रिश्वत’’ देने के बाद आगरा से उनकी कैद से बचकर निकल गए थे।


मराठा राजा के वंशज एवं भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं उन्हें ‘‘गोली मार देनी चाहिए’’ जबकि उनकी पार्टी के विधायक सुरेश धास ने कहा कि लोग सोलापुरकर को जहां भी देखें, उनकी ‘‘पिटाई कर दें’’।

एक वीडियो संदेश में सोलापुरकर ने कहा कि उन्हें मराठा राजा के आगरा से बचकर निकलने का वर्णन करते समय ‘रिश्वत’ शब्द का इस्तेमाल करने पर शिवप्रेमियों (छत्रपति शिवाजी समर्थकों) की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का खेद है।

भोसले ने कहा कि सोलापुरकर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस हैसियत से उन्होंने 17वीं सदी के मराठा योद्धा पर ‘‘अपमानजनक टिप्पणी’’ की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसे लोग जहां भी मिले उन्हें गोली मार देनी चाहिए ।’’

सोलापुरकर ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि शिवाजी महाराज इतिहास में वर्णित ‘‘मिठाई के बक्सों’’ के जरिये आगरा से नहीं बच निकले थे, बल्कि उन्होंने औरंगजेब के सरदारों और पत्नी को ‘‘रिश्वत’’ दी थी।

भोसले ने कहा कि वह सोलापुरकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

भाजपा सांसद ने कहा कि सोलापुरकर की फिल्मों या शो को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा और उन्होंने फिल्म उद्योग के लोगों से कहा कि वे उन्हें कोई काम न दें।

वर्ष 1666 में शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज आगरा किले से बच निकले थे और मुगल सम्राट को आश्चर्यचकित कर दिया था।

इस बीच पुणे पुलिस ने कोथरुड इलाके में सोलापुरकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *