मलकानगिरि (ओडिशा), पांच फरवरी (भाषा) ओडिशा के भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता अधिकारियों ने बुधवार को मलकानगिरि जिले में एक राज्य सरकार के अधिकारी के घर छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सर्तकता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में जलसंग्रहण विभाग, मलकानगिरि के उप निदेशक शांतनु महापात्र के घर पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उपाधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में कुल सात सतर्कता टीमों ने मलकानगिरि, कटक और भुवनेश्वर सहित कई स्थानों पर एक साथ तलाशी ली।
यह तलाशी विशेष न्यायाधीश सतर्कता, जयपुर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की जा रही है।
सतर्कता विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “तलाशी के दौरान कुल 2.06 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसमें से करीब 1.98 करोड़ रुपये महापात्र के घर से जब्त किए गए, जबकि बाकी रकम उनसे जुड़े लोगों से बरामद की गई।”
तलाशी अभियान के दौरान सतर्कता विभाग ने 422 ग्राम सोने के आभूषण, 91 लाख रुपये मूल्य के बैंक, बीमा, अन्य जमा, भुवनेश्वर और जयपुर शहर में चार महंगे प्लॉट, एक चार पहिया वाहन, दो दोपहिया वाहन और 29 लाख रुपये मूल्य के घरेलू सामान भी जब्त किए।
प्रवक्ता ने कहा, “कृषि अर्थशास्त्र में एमएससी करने के बाद, महापात्र 1995 से सरकार में सेवारत हैं। उन्होंने लगभग तीन दशकों तक अविभाजित कोरापुट और गंजम जिलों में विभिन्न पदों पर काम किया है।”
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन