छत्रपति संभाजीनगर, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ‘एक नया बीड’ बनाने का आश्वासन दिया।
पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार बीड जिले के दौरे पर आए फडणवीस ने उक्त टिप्पणी की।
सरपंच परिषद नामक संगठन के प्रतिनिधियों ने बीड के अष्टी तालुका में शिम्पोरा से कुन्थेफाल सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन समारोह के इतर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगें रखीं।
मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर 2024 को अपहरण कर लिया गया और प्रताड़ित करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। घटना को कथित तौर पर इसलिए अंजाम दिया गया, क्योंकि उन्होंने बीड में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास किया था। पुलिस ने हत्या और जबरन वसूली के मामले दर्ज किए हैं।
देशमुख की हत्या मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सरपंच परिषद के सदस्यों के साथ हुई बैठक के बारे में बताते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘सरपंच परिषद के प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं। सरपंच संतोष देशमुख के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीड की जनता ने पहले भी कई बड़े नेताओं को चुना है और यह परंपरा जारी रहनी चाहिए। हमें एक नया बीड बनाना चाहिए और मैं ऐसे प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा।’’
भाषा
प्रीति पवनेश
पवनेश