अशोकनगर (मध्यप्रदेश), पांच फरवरी (भाषा) कर्नाटक के कॉफी बागान में बंधक बनाकर रखे गए मध्यप्रदेश के 12 मजदूरों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को 30 जनवरी को दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस की एक टीम कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में गई थी।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कॉफी बागान में बंधक बनाए गए मजदूरों को ढूंढा।
अशोकनगर थाने के प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मजदूरों के स्थान का पता लगाने के बाद पुलिस ने चिकमंगलूर जिले के जयापुरा थाने से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस की मदद से 12 मजदूरों को मुक्त कराया गया और मध्यप्रदेश वापस लाया गया।
अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार अफसर अली को बाद में पकड़ लिया गया और अशोकनगर लाया गया।
अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अली ने कथित तौर पर कॉफी बागान के प्रबंधन से 90 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान लेकर मजदूरों को कर्नाटक ले गया था। हालांकि, वह वहां से भाग निकला था।
एसपी ने बताया कि ये लोग कुछ हद तक बंधुआ मजदूरों की तरह काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कुछ और लोग भी इसी तरह से वहां काम कर रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार