केपटाउन, पांच फरवरी (एपी) भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर दक्षिण अफ्रीका की वित्तीय सहायता रोकने की डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के एक दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के “प्रभावशाली” अरबपति सलाहकार एलन मस्क से बुधवार को फोन पर बात की।
रामफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मागवेन्या ने बताया कि मस्क के साथ राष्ट्रपति की बातचीत “तर्क संगत” थी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मस्क अतीत में रामफोसा के साथ निवेश संबंधी चर्चाएं कर चुके हैं और वह ट्रंप के प्रमुख सहयोगी हैं।
रामफोसा ने पिछले महीने जिस भूमि अधिग्रहण कानून पर दस्तखत किए थे, उसे लेकर विवाद इसलिए खड़ा हो गया है, क्योंकि यह सरकार को निजी पक्षों से भूमि अधिग्रहित करने की संभावनाएं प्रदान करता है।
ट्रंप ने रविवार को घोषणा की थी कि अमेरिका इस बात की जांच करेगा कि दक्षिण अफ्रीका कुछ लोगों से गलत तरीके से “भूमि अधिग्रहित” क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा था कि इस अवधि में दक्षिण अफ्रीका को दी जानी वाली वित्तीय सहायता पर रोक रहेगी।
मागवेन्या ने कहा कि ट्रंप की घोषणा और मस्क द्वारा देश की आलोचना “गलत सूचना और विकृतियों” से भरी थी। उन्होंने कहा कि रामफोसा ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए मस्क को फोन कॉल किया था।
एपी पारुल नरेश
नरेश