किशनगंज/खगड़िया, पांच फरवरी (भाषा) बिहार के किशनगंज और खगड़िया जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन विद्यार्थियों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गौतम कुमार ने बताया कि घटना मे पूर्णिया व कटिहार के तीन युवकों की मौत हुई है, जो छात्र बताए जा रहे हैं हैँ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 27 पर बस स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल डीवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में खडे एक ट्रक से टकरा गयी, जिसमे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 17 से 19 के बीच की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 31 बगुलवा ढाला के पास बुधवार को दो पिकअप वाहनों के बीच आमने सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना में मृत महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। भाषा सं अनवर जितेंद्र
जितेंद्र