शिलांग, पांच फरवरी (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने राष्ट्रीय खेलों की कैनोइंग स्पर्धा में राज्य की पदक विजेता पिनशंगैन कुर्बाह को उनकी उपलब्धि के सम्मान में राज्य सरकार की नौकरी देने की घोषणा की।
उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के 38वें चरण में कैनोइंग में कुर्बाह ने कांस्य पदक जीता।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल में कुर्बाह से कहा, ‘‘मेरे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब आप यहां वापस आएंगी तो हम आपके लिए सरकारी नौकरी दिलाने की दिशा में काम करेंगे ताकि भविष्य में आपको सुरक्षा मिले क्योंकि आपने हमें गौरवान्वित किया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप इसकी हकदार हैं। आप राष्ट्रीय खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में पदक जीतने के लिए प्रयास करने वाले अन्य युवा बच्चों के लिए एक उदाहरण बनें। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर