रांची, पांच फरवरी (भाषा) झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के दो छात्रों की बुधवार को रांची के बाहरी इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना मांडर थाना क्षेत्र के मालटोटी पुल के पास घटी।
मृतक छात्रों की पहचान देवदास मंडल और ऐश्वर्या के रूप में हुई है।
मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार के अनुसार छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक का चालक और सहायक फरार हो गए।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश