नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत अच्छी गति से आगे बढ़ रही है और दोनों पक्ष लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए एक और दौर की वार्ता करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पेट्रोरसायन उत्पादों से संबंधित मुद्दों का समाधान कर लिया गया है।
पिछले माह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मस्कट यात्रा के बाद इस वार्ता को काफी प्रोत्साहन मिला।
अधिकारी ने कहा, ‘‘व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर वार्ता का एक और दौर होगा।’’
मस्कट में 27 जनवरी को भारत और ओमान के व्यापार मंत्रियों ने प्रस्तावित समझौते की प्रगति की समीक्षा की तथा समझौते के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।
आधिकारिक तौर पर सीईपीए नाम से जाने जाने वाले समझौते के लिए बातचीत औपचारिक रूप से नवंबर, 2023 में शुरू हुई थी।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में घटकर 8.94 अरब अमेरिकी डॉलर (निर्यात 4.42 अरब डॉलर और आयात 4.5 अरब डॉलर) रह गया, जो 2022-23 में 12.39 अरब अमेरिकी डॉलर (निर्यात 4.47 अरब डॉलर और आयात 7.91 अरब डॉलर) था।
भाषा योगेश अजय
अजय