सिंगापुर, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक सिंगापुर ने बुधवार को कहा कि पेनाउ के माध्यम से योनो-यूपीआई एकीकरण की योजना सिंगापुर से भारत में होने वाले लेनदेन के लिए बड़ी पहुंच प्रदान करेगी।
एसबीआई योनो-यूपीआई-पेनाउ को ऐसे समय में जोड़ने की योजना बनाई गई है, जब सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और सिंगापुर में बैंकों के संघ (एबीएस) ने इस वर्ष के मध्य में दो नए भुगतान समाधान शुरू करने की योजना की घोषणा की है ताकि कॉर्पोरेट व खुदरा ‘चेक’ उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए ई-भुगतान में बदलाव का समर्थन किया जा सके।
एसबीआई सिंगापुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एम. पी. शिवा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ भविष्य में सुधार के लिए एसबीआई सिंगापुर यूपीआई से जुड़ने पर विचार कर रहा है, जो भारत सरकार की पहल है जो एकल ‘इंटरफेस’ के माध्यम से कई बैंक खातों को सशक्त बनाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पेनाउ के माध्यम से योनो-यूपीआई एकीकरण की योजना सिंगापुर से भारत में होने वाले लेनदेन के लिए बड़ी पहुंच प्रदान करेगी।’’
योनो सिंगापुर को अक्टूबर 2024 में पेश किया गया था। योनो का मतलब ‘यू ओनली नीड वन’ है। इस बैंकिंग ऐप को एसबीआई सिंगापुर परिचालन के लिए सुरक्षित और मजबूत ढांचे पर विकसित किया गया है, जिसमें योनो ग्लोबल में मौजूद ‘यूजर इंटरफेस’ व अनुभव को शामिल किया गया है।
सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े व्यापार व निवेश साझेदारों में से एक है।
भाषा निहारिका
निहारिका