Hindi Today News and LIVE Update 5 February 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और यह प्रक्रिया जारी है। दिल्ली के नागरिकों के लिए यह एक अहम दिन है, क्योंकि इस चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बार दिल्ली चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके साथ ही, दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ताकि सभी मतदाता आसानी से मतदान कर सकें। दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जो अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यह चुनाव एक ही चरण में होगा और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जिससे दिल्ली की अगली सरकार का निर्णय होगा।
Read More : Kawasi Lakhma Judicial Custody: कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ी.. 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
Hindi Today News and LIVE Update 5 February 2025 : अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, और मतदान प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। यह उपचुनाव खास है क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने गए थे, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसी कारण से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अब स्थानीय मतदाता इस उपचुनाव में अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे, जिससे क्षेत्र में आगामी राजनीति के दिशा-निर्देश तय होंगे।
Read More : #SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल
आज महाकुंभ दौरे पर रहेंगे PM मोदी
Hindi Today News and LIVE Update 5 February 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार आज को प्रयागराज के महाकुंभ में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम बेहद खास होगा, जिसमें वह करीब 11 बजे संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही कमान संभाल ली है। सुबह 10:00 बजे: प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। सुबह 10:15 बजे: पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान, नैनी पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे: वह अरैल घाट जाएंगे और फिर वहां से नाव के जरिए महाकुंभ क्षेत्र में जाएंगे।करीब 11:00 बजे: पीएम मोदी संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। संगम स्नान के बाद: वह संतों और साधुओं से मुलाकात करेंगे और महाकुंभ के महत्व को लेकर अपनी बात रखेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है और सुनिश्चित किया है कि महाकुंभ में सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की कोई कमी न हो।