सुलझी नर कंकाल केस की गुत्थी, दारू पार्टी बनी हत्या की वजह, एक साल बाद हुआ खुलासा |

Ankit
3 Min Read


जांजगीर-चाम्पा : Akaltara Massacre जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 23 जुलाई 2024 को अकलतरा के ओवरब्रिज के पिलर के नीचे मिले नर कंकाल के मामले में शामिल था। आरोपी का नाम नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप है, और वह अर्जुनी गांव के बोहापारा का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


Read More : Kawasi Lakhma Judicial Custody: कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ी.. 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

हत्या की पूरी कहानी

Akaltara Massacre पुलिस के मुताबिक, 23 जुलाई 2024 को अकलतरा के ओवरब्रिज के पिलर के नीचे एक नर कंकाल पाया गया था, जिसकी पहचान डीएनए टेस्ट से पामगढ़ के ससहा गांव निवासी जलेश्वर कश्यप के रूप में हुई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जलेश्वर कश्यप की हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Read More : #SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल

आरोपी की गिरफ्तारी और खुलासा

Akaltara Massacre पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी नंदकुमार कश्यप को हिरासत में लिया और पूछताछ की। नंदकुमार कश्यप ने स्वीकार किया कि 14 जुलाई 2024 को वह जलेश्वर कश्यप के साथ अकलतरा की एक शराब दुकान पर शराब पीने गए थे। इसके बाद वे बाइक से बोहापारा जा रहे थे, जब मुरलीडीह ओवरब्रिज के नीचे उन्होंने शराब पीने के लिए रुकने का निर्णय लिया। कुछ देर बाद जलेश्वर ने नंदकुमार कश्यप से गाली-गलौज की, जिससे गुस्से में आकर नंदकुमार और उसके साथी ने जलेश्वर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ओवरब्रिज के पिलर के नीचे छिपा दिया। इस हत्या मामले में नंदकुमार कश्यप के साथी की पहचान हो गई है, लेकिन वह अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, ताकि उसे गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *