दिल्ली में मतदान से एक दिन पहले आप और भाजपा के शीर्ष नेता मंदिरों में पहुंचे |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को चुनावी सफलता के लिए मंदिरों में जाकर भगवान से प्रार्थना की।


आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और ‘‘सत्य की जीत के लिए प्रार्थना की’’, वहीं भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना करते देखा गया।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मंगलवार है, हनुमान जी की पूजा का शुभ दिन। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किया और प्रार्थना की कि दिल्ली में दुष्टता, गुंडागर्दी तथा अन्याय का नाश हो और सत्य की जीत हो। हनुमान जी हमेशा दिल्ली के लोगों पर आशीर्वाद बनाए रखें।’’

भाजपा की मीडिया इकाई ने कहा कि पार्टी सांसदों और पदाधिकारियों के साथ सचदेवा ने चुनाव में अपनी पार्टी और सहयोगी दल जदयू की जीत के लिए हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना की।

नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारे गए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने जाने से पहले बुधवार सुबह 6 बजे आईटीओ के पास यमुना के तट पर प्रार्थना करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को दिल्ली के 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

भाषा नेत्रपाल अमित

अमित



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *