कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों में बाड़ लगाने और चौकियां बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को राज्य के दो और जिलों में जमीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिवालय नबन्ना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में बीएसएफ को जलपाईगुड़ी जिले के बिन्नागुड़ी में 0.05 एकड़ और मालदा जिले के नारायणपुर में 19.73 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया।
पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने 27 जनवरी को हुई पिछली बैठक में बीएसएफ को चौकियां स्थापित करने और तार वाली बाड़ लगाने के लिए नादिया जिले के करीमपुर में 0.9 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया था।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश