केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की, मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया; भाजपा ने पलटवार किया |

Ankit
5 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मंगलवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) से मुलाकात की और मतदाताओं के बीच भय का माहौल पैदा करने के लिए भाजपा और पुलिस पर ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘गुंडे’ मतदाताओं को मतदान करने से ‘‘रोकने’’ के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगा सकते हैं।

केजरीवाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी नगर में उनकी पार्षद अलका राघव और पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग को कई घटनाओं के बारे में बताया है, जहां भाजपा ‘गुंडागर्दी’ करने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। इस बात को लेकर गंभीर चिंता है कि भाजपा के ‘गुंडे’ मतदाताओं को डरा सकते हैं, उन्हें वोट देने से रोक सकते हैं या उन्हें वोट देने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगा सकते हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। केजरीवाल ने उन्हें मिलने का समय देने के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद भी दिया।

इस बीच भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी पर पार्टी समर्थकों को वोट देने से रोकने की ‘‘साजिश’’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेताओं ने लगभग 50 निर्वाचन क्षेत्रों में हजारों पूर्वांचली, वैश्य और ब्राह्मण मतदाताओं की सूची निर्वाचन अधिकारियों को इस बहाने से सौंपी है कि ये लोग दिए गए पते पर नहीं रहते हैं या उनकी मौत हो चुकी है।

सचदेवा ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह किसी भी राजनीतिक दल द्वारा दी गई ऐसी किसी भी सूची को नजरअंदाज करे और आधिकारिक सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को उनका वोट डालने की अनुमति दे।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं को बचा रही है, जबकि ‘आप’ के नेताओं और सदस्यों को निशाना बना रही है।

कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भारत में लोकतंत्र अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हाथों में है और देश देख रहा है कि ‘‘क्या यह राष्ट्रीय राजधानी में कायम रहता है या नहीं’’।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दिल्ली पुलिस उन्हें बचा रही है, जबकि निर्वाचन आयोग शिकायत करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्यों पर कालकाजी में ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ‘‘आसन्न हार’’ से घबरा रही हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें कुछ भी कहकर अपने संवैधानिक पद की ‘‘गरिमा को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए’’।

आतिशी की टिप्पणी दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने और एक लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ घंटों बाद आई है।

आतिशी ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय, मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

इससे पहले केजरीवाल ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की, जिसमें कहा गया है कि ‘‘निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस केस किया है, क्योंकि उन्होंने खुलेआम गुंडागर्दी की शिकायत की थी।’’

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *