महाकुंभ नगर, चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि मारीच और सुबाहु सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन इस धर्म को लाखों संतों का सानिध्य प्राप्त है, ऐसे में उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री ने यहां सेक्टर छह स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी के शिविर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महाकुंभ के विराट स्वरूप को संपूर्ण विश्व के लिए आस्था और सनातन धर्म का एक अद्वितीय प्रतीक बताया। इस दौरान, उन्होंने शिविर में चल रहे 151 कुंडी अखंड भारत संकल्प महायज्ञ में आहुति भी दी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इस महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से आरंभ यह आयोजन 22 दिनों में दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए सनातन धर्म की महिमा का भव्य दर्शन प्रस्तुत कर चुका है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सनातन धर्म का यह विराट स्वरूप अच्छा नहीं लग रहा है। ये वही लोग हैं, जो राम जन्मभूमि का विरोध करते रहे और कुंभ जैसे आयोजनों पर भी सवाल उठाते रहे। ये वही लोग हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान जांच, इलाज और टीकाकरण का भी विरोध कर रहे थे।”
मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा करते हुए कहा कि इस आयोजन ने पूरी दुनिया को सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ और राम मंदिर का निर्माण सनातन संस्कृति की शक्ति का प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सुरक्षित है तो भारत सुरक्षित है और भारत सुरक्षित है तो मानवता सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के पूज्य संतों और आचार्यों की परंपरा पर संदेह करने का कोई स्थान नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा, अब तक तीन अमृत स्नान संपन्न हो चुके हैं, जिनमें सभी अखाड़ों और धर्माचार्यों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को सनातन धर्मावलंबी कभी माफ नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विरोधी झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर संसद तक को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु संसदीय लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च होती है, उसे गुमराह करने का प्रयास कदापि स्वीकार्य नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने सनातन धर्मावलंबियों से अपील की कि वे सनातन संस्कृति के खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्रों से सतर्क रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उनका कहना था कि असहमति हो सकती है, लेकिन संदेह का कोई स्थान नहीं है।
कार्यक्रम में राम भद्राचार्य ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि महाकुंभ का यह आयोजन सनातन का इतिहास बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को चित्रकूट आने के लिए आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम में सतुआ बाबा भी मौजूद थे।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार