नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सरकार ने कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन योजना की श्रेणी-दो के तहत जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) सहित तीन निजी कंपनियों का चयन किया है।
सरकार ने 24 जनवरी, 2024 को एक योजना शुरू की थी, जिसमें 8,500 करोड़ रुपये का वित्तीय आवंटन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और निजी क्षेत्र को व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) प्रदान करना है। यह योजना तीन श्रेणियों में लागू की जाएगी।
श्रेणी-दो के लिए प्रस्ताव हेतु अनुरोध 15 मई, 2024 को जारी किया गया था और तकनीकी बोलियां 10 जनवरी, 2025 को खोली गईं। मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस श्रेणी का परिव्यय 3,850 करोड़ रुपये है।
श्रेणी-दो के अंतर्गत वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए चयनित आवेदकों के नाम जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल), न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन और ग्रेटा एनर्जी लिमिटेड हैं।
योजना की श्रेणी-एक और श्रेणी-तीन में चयनित आवेदकों के नाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।
भाषा
योगेश अजय
अजय